Honda SP 125 Bike Review: 125cc की सबसे प्रसिद्ध मोटरसाइकिल है इसको भारत में बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि यह मोटरसाइकिल 64 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करती है और सिंगल सिलेंडर का इंजन इस्तेमाल किया गया है जो बहुत ही ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट करता है और साथ में 18 इंच का बहुत ही बड़ा एलॉय व्हील दिया गया है जो देखने में बहुत ही प्रीमियम लगता है।

Honda SP 125 का पावर और परफॉर्मेंस
123.94cc का पावरफुल इंजन दिया गया है जो अधिकतम पावर 10.72 का जनरेट करता है और अधिकतम टॉर्क 10.9 न्यूटन मीटर का जनरेट करता है और टॉप स्पीड इस मोटरसाइकिल की 100 किलोमीटर की है और 1 लीटर पेट्रोल डालने पर 64 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करती है और सिंगल सिलेंडर के इंजन दिया गया है और इंजन को ठंडा रखने के लिए एयर कूलिंग सिस्टम लगा हुआ है और 12 बोर्ड की बैटरी दी गई है जिसमें 4 एंपियर करंट जनरेट होता है।
Honda SP 125 का ब्रेक और व्हील
ब्रेकिंग सिस्टम में CBS टेक्नोलॉजी का ब्रेक इस्तेमाल किया गया है जिसमें फ्रंट ब्रेक ड्राम 130 मिली मीटर का दिया गया है और रियल ब्रेक ड्रम भी 130 मिली मीटर का दिया गया है। 18 इंच के एलॉय व्हील फ्रंट में दिया गया है और 18 इंच का एलॉय व्हील बियर में दिया गया है और ट्यूबलेस टायर प्रदान किए गए हैं।
Honda SP 125 का सस्पेंशन और डाइमेंशन
फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक का है, और रियर सस्पेंशन हाइड्रोलिक का है। मोटरसाइकिल का वजन 116 किलोग्राम है और सीट हाइट 790mm दिया गया है और ग्राउंड क्लीयरेंस 160 मिली मीटर दिया गया है और फ्यूल टैंक कैपेसिटी ज्यादा तो समझो 2 लीटर की दी गई है जिसमें रिजर्व फ्यूल 1.76 लीटर का रहता है। ओवरऑल लेंथ 2020 मिलीमीटर दिया गया है और ओवरऑल हाइट 1103 mm दिया गया है और व्हीलबेस 1250 mm दिया गया है।
Honda SP 125 का वारंटी और डिजिटल फीचर और कीमत
मोटरसाइकिल की 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दी गई है जिसमें 42000 किलोमीटर तक चला सकते हैं और इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल डिजिटल दिया गया है और स्पीडोमीटर डिजिटल दिया गया है बहुत ही अच्छी क्वालिटी का और आर्डर मी भी डिजिटल दिया गया है और पेट्रोल बताने वाला फ्यूल गेज भी डिजिटल दिया गया है और डिस्टेंस टू एम्टी फीचर दिया गया है और दो ट्रिमीटर डिजिटल दिया गया है और सभी प्रकार के इंडिकेटर वार्निंग लाइट दिए गए हैं जैसे की सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर और फ्यूल इंडिकेटर और तेल इंडिकेटर और बैट्री इंडिकेटर नहीं दिया गया है और इलेक्ट्रॉनिक स्टार्ट दिया गया है और हेडलाइट हाइलोजन बल्ब का दिया गया है और ब्रेक और टेल लाइट हाइलोजन बल्ब का दिया गया है और टर्न सिग्नल हाइलोजन बल्ब का दिया गया है और पिलो फुट्रेस्ट दिया गया है और इसकी ऑन रोड कीमत 1 लाख 10000 है
Read More:
Bajaj Pulser Ns 125 Abs Update Bike Review: एबीएस ब्रेक के साथ में लॉन्च अब होगा मार्केट में तहलका
